मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) के डायरेक्टर आंनद एल. राय (Aanand L Rai) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. आंनद एल. राय ने कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्विटर पर अपना स्वास्थ्य अपडेट लोगों से साझा किया है. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जो भी पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं, वे आवश्यक सावधानी बरतें.
आंनद एल. राय ने दी जानकारी
आंनद एल. राय (Aanand L Rai) ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरा आज कोविड टेस्ट पॉजीटिव आया है. बस सभी को सूचित करना चाहता था कि मुझमें इसके कोई लक्षण नहीं है और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. मैं अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार क्वारंटीन हूं. हाल ही में मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को क्वारंटीन करें और सरकार के प्रोटोकॉल का पालन करें. आपके समर्थन के लिए शुक्रिया.’
आंनद एल. राय का ट्विटर अकाउंट हुआ था हैक
एक अलग ट्वीट में आंनद एल. राय (Aanand L Rai) ने जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और उसे सफलतापूर्वक बहाल कर दिया गया है. उन्होंने लिखा, ‘शुक्रिया ट्विटर, मुझे मेरा ट्विटर हैंडल वापस देने के लिए, जो पिछले 24 घंटों से अधिक समय तक हैक हो गया था.’
अक्षय कुमार की फिल्म को कर रहे डायरेक्ट
बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) को आंनद एल. राय डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष भी हैं. कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के आगरा में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जहां से अक्षय कुमार का शाही लुक भी वायरल हुआ था. फिल्म की शूटिंग ताज महल पर की गई थी. आंनद एल. राय (Aanand L Rai) ने ‘रांझणा’ (Raanjhanaa) जैसी हिट फिल्म भी डायरेक्ट की थी.
ये भी पढ़ें: ‘अतरंगी’ हुईं Sara Ali Khan, बांधे Akshay Kumar की तारीफ के पुल