Jobs
oi-Foziya Khan
नई दिल्ली,24 जुलाई: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए अपना टाइमटेबस जारी कर दिया है। स्नातकोत्तर (Postgraduate) प्रवेश परीक्षा और अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां टाइमटेबल में बताई गई हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए जारी टाइम टेबल के अनुसार 2 से 7 अगस्त के बीच में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। Postgraduate Admission Test (PGAT 2022) की परीक्षा की तारीख 4,5 और 7 अगस्त है। बता दें कि प्रवेश परीक्षा 2 घंटे 10 मिनट की होगी। प्रवेश परीक्षा को 2 शिफ्टों में करवाया जाएगा।

इन र्कोसों के लिए होगी प्रवेश परीक्षा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अनुसार जैव रसायन विज्ञान में, जनसंचार में एमए ,कृषि विज्ञान में (कृषि जूलॉजी और कीट विज्ञान), एम. टेक। पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में, एम.एफ.ए. (मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स), एम.एससी. टेक्सटाइल एंड अपैरल डिजाइनिंग में एम.एससी.आदी। बता दें कि एलएलएम और एलएलबी की परीक्षा 6 अगस्त को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो मोड में दो शिफ्टों में आयोजित करवाई जाएगी ।
SSC recruitment 2022:एसएससी ने कई पदों पर निकली भर्तियां,यहां करें आवेदन
ऐसे देखें इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा का टाइम टेबल
जो उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए इच्छुक है वे प्रवेश परीक्षा का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। उम्मीदवार यहां एक क्लिक में टाइम टेबल देख सकते है- allduniv.ac.in/upload/news/Exam%20Schedule
English summary
Allahabad University entrance: Allahabad University has released the time table for the entrance exam, here’s how to check