अगर आप ऐपल आईफोन (Apple iPhone) पसंद करते हैं और इसे खरीदने के लिए किसी डिस्काउंट का इंतज़ार कर रहे हैं, तो आपके पास काफी अच्छा मौका है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ऐपल (Apple) के आईफोन XR, आईफोन SE, आईफोन 11, आईफोन 12 तक लगभग हर मॉडल भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं. ग्राहक आईफोन पर डिस्काउंट के साथ अडिशनल छूट भी दी जा रही है. आइए जानते हैं किस आईफोन पर कितने की छूट पर मिल रही है.
आईफोन XR पर छूट: फ्लिपकार्ट पर आईफोन एक्सआर 128 जीबी 14% के डिस्काउंट के साथ 44,999 रुपये में उपलब्ध है. अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके इस फोन को लेना चाहते हैं तो 13,000 रुपये तक की अडिशनल छूट पा सकते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर ई-कॉमर्स साइट 5 फीसदी कैशबैक का ऑफर भी दे रही है.
फ्रीबीज यानी मुफ्त में मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इस पर 6 महीने का गाना प्लस सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये की बायजूस क्लास ऑनलाइन ट्यूशन का पैक उपलब्ध है.
आईफोन SE 2020 की कितना है कीमत
फ्लिपकार्ट पर 64 GB वेरिएंट में आईफोन SE 2020, 23% के डिस्काउंट के साथ महज 30,499 रुपये में मिल रहा है. अगर आप एक्सचेंज में आईफोन SE 2020 खरीदना चाहते हैं तो 13,000 रुपये का और डिस्काउंट ले सकते हैं. इस तरह से आप आधी से भी कम कीमत पर आईफोन एसई 2020 खरीद सकते हैं.
[mobileID=”rplxOyO2AUW” mobileBrand=”Apple” mobileName=”Apple iPhone SE 3 2022 (128GB)” mobileDisplay=”quickView”]
इसके लिए ई-कॉमर्स साइट एक बैंक ऑफर भी दे रही है, जिसमें आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं. मुफ्त में मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इस पर 6 महीने का गाना प्लस सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये की बायजूस क्लास ऑनलाइन ट्यूशन का पैक उपलब्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |