नई दिल्ली. भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी (Electric Vehicles) इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है. अब रेंट पर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने वाली स्टार्टअप कंपनी बाउंस ने गुरुवार को अपना पहला कन्ज्यूमर ई-स्कूटर इनफिनिटी ई-1 को लॉन्च (Bounce Infinity E1 Launch) किया. बेंगलुरु स्थित स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन कंपनी बाउंस ने Infinity E1 को दो ऑप्शन में पेश किया है. इस स्कूटर की दिल्ली के एक्स शोरूम कीमत (Infinity E1 Price) 45,099 रुपये है.
कंपनी ने बताया कि बैटरी और चार्जर वाले ई स्कूटर की कीमत 68,999 रुपये (Delhi Ex-Showroom Price) है, जबकि बिना बैटरी वाले स्कूटर की कीमत 45,099 रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) और बैटरी-एज-ए-सर्विस (Battery-As-A-Service) की सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
Infinity E1 को 499 रुपये में करा सकते हैं प्री-बुक
बाउंस इनफिनिटी ने बताया कि ग्राहक केवल 499 रुपये के शुरुआती रिफंडेबल पेमेंट के साथ इस स्कूटर को प्री-बुक (Pre-Booking) कर सकते हैं. ये ई-स्कूटर फेम II (FAME II) योग्य हैं. ई-स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग गुरुवार से शुरू हो रही है. इसकी डिलिवरी अगले साल मार्च तिमाही के अंत तक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- DL-RC सहित RTO से जुड़े इन कामों की समय सीमा बढ़ी, जानें अब किस तारीख तक बनवा सकते हैं Learning License
सिर्फ 36 हजार रुपये में कैसे ला सकते हैं घर
अगर आप बैटरी को सर्विस ऑप्शन के तौर पर चुनते हैं तो आप बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 36,000 रुपये तक में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको एक सब्सक्रिप्शन प्लान चुनना होगा, जिसका ब्योरा जल्द ही बाउंस की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
एसेल इंडिया (Accel India), एसेल अमेरिका (Accel US), सिकोइया कैपिटल इंडिया (Sequoia Capital India), फाल्कन एज (Falcon Edge), क्वालकॉम (Qualcomm), ओमिदयार नेटवर्क (Omidyar Network) जैसे निवेशकों के जरिये बाउंस ने इस साल की शुरुआत में 70 लाख अमेरिकी डॉलर में राजस्थान (Rajasthan) के भिवाड़ी में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट सहित 22 मोटर (22 Motors) का अधिग्रहण किया था. भिवाड़ी प्लांट की सालाना क्षमता 1,80,000 स्कूटर बनाने की है. कंपनी दक्षिण भारत में एक और प्लांट लगाने की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें – BMW लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार iX xDrive50 और xDrive 40, जानें क्या है इनमें खास
50 हजार किलोमीटर तक की वारंटी
यह ई-स्कूटर 48V 39 AH पोर्टेबल बैटरी (Portable Battery e-Scooter) के साथ आता है. इस ई-स्कूटर को 4-5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और प्रति चार्ज यह 85 किलोमीटर तक की रेंज (Single Charge Range) देती है. यह 3 साल तक 50 हजार किलोमीटर तक की वारंटी भी देता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Bike Review, E-Vehicle, Electric Scooter, Electric vehicle, Electric Vehicles