मेलबोर्न: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Boxing Day Test) के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा. भारतीय टीम में गेंदबाजी के आक्रमण का जिम्मा संभाल रहे उमेश यादव (Umesh Yadav) चोटिल हो गए. वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए. उन्होंने दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्स को आउट किया और इसके बाद वह चोटिल हो गए. अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के बाद उमेश को पैर में परेशानी हुई.
BCCI ने जारी किया बयान
उमेश यादव (Umesh Yadav) के चोटिल होने पर बीसीसीआई की ओर से बयान जारी किया गया. बयान के मुताबिक, ‘उमेश की पिंडली में दर्द है और उनका अब स्कैन किया जाएगा. बीसीसीआई ने बताया, “उमेश ने अपना चौथा ओवर फेंकने के दौरान पिंडली में दर्द की शिकायतत की. मेडिकल टीम ने उनकी जांच की. उनका अब स्कैन होगा.”
Umesh Yadav complained of pain in his calf while bowling his 4th over and was assessed by the BCCI medical team. He is being taken for scans now. #AUSvIND pic.twitter.com/SpBWAOEu1x
— BCCI (@BCCI) December 28, 2020
अगर उमेश मैदान पर नहीं उतरते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा पहले ही चोटिल हैं. ईशांत चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं आए. शमी को पहले टेस्ट मैच में चोट लगी थी जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए हैं.
भारतीय टीम पहली पारी में 326 रनों पर ऑल आउट
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 326 रनों पर ऑल आउट हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 195 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारत के पास 131 रनों की बढ़त है. भारत ने दिन की शुरुआत अपने दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की थी. कप्तान अजिंक्य रहाणे 112 रन बनाकर रन आउट हो गए. रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 57 के निजी स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने उनका विकेट लिया. रहाणे और जडेजा के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई.