Jobs
oi-Ankur Sharma
नई दिल्ली, 24 जुलाई। आखिरकार इंतजार हुआ खत्म और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से आज 12वीं का रिजस्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि रिजल्ट रविवार शाम पांच बजे online जारी किया गया है। मालूम हो कि इस बार पूरे देश में 99.38 प्रतिशत विधार्थी पास हुए हैं तो वहीं केरल का रिजल्ट 99.96 प्रतिशत रहा, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

ऐसे करें चेक अपना रिजल्ट
- रिजल्ट जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ciscie.org और results.ciscie.org पर login करें।
- फिर वहां रिजल्ट वाले सेक्शन में जाएं।
- ISC 12th Result 2022 पर क्लिक करें।
- फिर वहां मांगी गई आईडी, इंडेक्स नंबर को भर दें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने आपका रिजल्ट होगा।
- जिसे डाउनलोड करके आप उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
- व्यक्तिगत स्कोर एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।
आंध्र प्रदेश : 200 कंपनियों में बंपर भर्तियां, 10वीं-12वीं पास युवाओं को भी मिलेगी नौकरी
लड़कियों ने मारी बाजी
इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है। लड़कियों का पासिंग परसेंट 99.52 प्रतिशत रहा तो वहीं दूसरी ओर 99.26 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। इस साल, सेमेस्टर 1 परीक्षा के अंक आधे कर दिए गए हैं (ज्यामितीय और यांत्रिक ड्राइंग और कला को छोड़कर)। इन अंकों को सेमेस्टर 2 के स्कोर में जोड़ा गया है। CISCE बोर्ड ने ISC (कक्षा 12) की परीक्षा दो सेमेस्टर में ली थी। सेमेस्टर 2 की परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से 13 जून, 2022 तक चली थी। जबकि, सेमेस्टर 1 की परीक्षा 22 नवंबर से 20 दिसंबर, 2021 तक चली थी।
English summary
CISCE ISC 12th Results 2022 Released, Check Here- HOW TO Check Online, see all details here.