प्रतीकात्मक तस्वीर
<!–New Delhi: –>
Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 22,890 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 99.79 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 95 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 338 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,44,789 हो गई. वहीं देश में अभी तक कोविड-19 के कुल 99,79,447 मामले सामने आ चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार 95,20,827 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.40 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.
Coronavirus Updates in Hindi (Covid-19):
बिहार में कोरोना वायरस से चार और मरीजों की मौत
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गई. वहीं अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,45,933 हो गयी.
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1181 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,29,130 हो गयी.राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,453 हो गयी.