नई दिल्ली: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स(International Emmy Awards) में नेटफ्लिक्स की भारतीय सीरीज ‘दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)’ को ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज (Best Drama Series)’ का अवॉर्ड मिला है. रिची मेहता द्वारा निर्देशित इस वेबसीरीज में एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) ने डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस का किरदार निभाया है.
अभिनेत्री शेफाली शाह (Shefali Shah) अपनी वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)’ को 48वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज पुरस्कार जीतने पर खुश हैं. शेफाली ने कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं. ये बहुत अद्भुत रहा है. ‘दिल्ली क्राइम’ का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है.’
शेफाली शाह का आया ऐसा रिएक्शन
उन्होंने कहा, ‘ये जीत मेरे लिए सोने पर सुहागा है. जबसे मैंने ‘दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)’ में काम किया है, तबसे मेरे लिए यह सोने पर सुहागा है. मुझे पता है कि यह शो मेरे लिए काफी स्पेशल है. एमी ने हमें वैश्विक मंच पर ला खड़ा किया है और इस सम्मान को पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.’
ये भी पढ़ें: American Music Awards 2020: एक बार फिर Taylor Swift ने रचा इतिहास, ये खिताब किया अपने नाम
अभिनेत्री रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) ने भी इस पर खुशी जाहिर की है. यह पहला ऐसा भारतीय शो बन गया है, जिसे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है. महामारी के चलते इस साल वर्चुअली आयोजित किए गए 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में इस भारतीय सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में अर्जेटीना, जर्मनी और ब्रिटेन के कई शो संग नामांकित किया गया था.
रसिका दुग्गल ने ऐसे जाहिर की खुशी
शो में एक पुलिस की भूमिका निभाने वाली रसिका (Rasika Dugal) कहती हैं, ‘मैं खुश हूं कि ‘दिल्ली क्राइम’ इंटरनेशनल एमी के बेस्ट ड्रामा सीरीज में जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय सीरीज बन गई है. मैं इस सीरीज का हिस्सा बनकर काफी विनम्र महसूस कर रही हूं, जिसने मुझे इतने संवेदनशील निर्माताओं के साथ काम करने का मौका दिया, जिन्होंने बेहद कुशलता और सावधानी के साथ एक महत्वपूर्ण कहानी को बताने का निश्चय किया. कहानी का जिक्र करने का उनका तरीका साहसिक और संवेदनशील था.’
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut को कोर्ट से राहत, लेकिन थाने में देनी होगी इस तारीख को हाजिरी