पिछले हफ्ते भारत में OnePlus 10 Pro और Bullets Wireless Z2 लॉन्च करने के बाद, टेक दिग्गज OnePlus अब 4K और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के लिए तैयार है. आने वाली OnePlus TV Y1S Pro 43-इंच को ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही Amazon India की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. ई-कॉमर्स लिस्टिंग से पता चलता है कि OnePlus TV Y1S Pro 43-इंच की कीमत की घोषणा 7 अप्रैल को की जाएगी.
OnePlus TV Y1S Pro 43-इंच को ‘Notify Me’ ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है, जिस पर क्लिक करने से डिवाइस के खरीद के लिए उपलब्ध होते ही स्टॉक की जानकारी मिल जाएगी. कीमत और बिक्री के डिटेल की घोषणा इस हफ्ते के आखिर में अमेज़न इंडिया की वेबसाइट और आधिकारिक वनप्लस वेबसाइट पर की जाएगी.
Amazon लिस्टिंग से OnePlus TV Y1S Pro 43-इंच की कुछ खास फीचर्स का पता चल गया है और इस टीवी का हाईलाइट फीचर HDR10 सपोर्ट होगा, जो यूज़र्स को 4K रेज़ोलूशन में कंटेंट करने की अनुमति देगा. कंपनी का दावा है कि आने वाली वनप्लस स्मार्ट टीवी ‘ज़्यादा स्पष्टता’, ‘बेहतर कलर’ और ‘डायनेमिक कंट्रास्ट’ प्रदान करेगा.
बिना बॉर्डर के आएगा OnePlus TV Y1S Pro 43 इंच
वनप्लस का कहना है कि आने वाला स्मार्ट टीवी एक विजिबल चिन के साथ एक बेज़ल-लेस डिज़ाइन पेश करेगा. हालांकि कंपनी का दावा है कि स्मार्ट टीवी ‘बिना बॉर्डर’ के आएगा. टीज़र में किनारों पर पतले बेज़ेल्स दिखाई दे रहे हैं. टेक कंपनी का मकसद OnePlus TV Y1S Pro 43-इंच के साथ बेहतर साउंड अनुभव देना भी है. स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ 24W के स्पीकर होंगे.
इसके अलावा टीज़र से पता चलता है कि आने वाले वनप्लस टीवी Y1S प्रो 43-इंच में क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, नेटफ्लिक्स, Google Play, जैसे कई फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा.
आने वाला OnePlus TV Y1S Pro 43-इंच टीवी, कंपनी के मौजूदा 43-इंच OnePlus Y सीरीज़ स्मार्ट टीवी की जगह ले सकता है, जिसकी कीमत 25,899 रुपये है. , लेकिन ये 2020 मॉडल फुल एचडी सपोर्ट के साथ आता है. हालांकि नई टीवी की फुल डिटेल तो लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |