नोएडा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) के लिए अब टाइम स्लॉट (Time Slot) की संख्या और बढ़ाई जाएगी. गौतमबुद्ध जिला परिवहन विभाग बहुत जल्द ही इसको लेकर शासन को पत्र लिखेगा. आरटीओ ने कहा है कि शासन की मंजूरी मिल जाने के बाद अगले कुछ दिनों में रोजाना स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 50 टाइम स्लॉट और बढ़ जाएंगे. अभी नोएडा आरटीओ में रोजाना 198 टाइम स्लॉट लोगों को मिल रहे हैं. शासन की मंजूरी के बाद अगस्त के पहले सप्ताह से नोएडा औऱ ग्रेटर नोएडा में डीएल बनाने के लिए टाइम स्लॉट की संख्या बढ़ जाएंगे.
बता दें कि नोएडा में टाइम स्लॉट की जो संख्या है, वह आने वाले आवेदनों की तुलना में काफी कम है. ऐसे में अगस्त से पहले सप्ताह से डीएल बनाने वाले आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं काटेंगे. आपको मालूम हो कि परिवहन विभाग ने पिचले कुछ महीनों से लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए घर से ही ऑनलाइन सुविधा शुरू कर रखी है.

अब डीएल बनाने वाले घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस के लिए अपना स्लॉट बुक करते हैं और घर बैठे ही टेस्ट भी दे सकते हैं.
नोएडा में अगस्त से डीएल बनाना हो जाएगा और आसान
ऐसे में गौतमबुद्ध नगर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. परिवहन विभाग ने पूरे यूपी में आम लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू कर रखी है. इसके बाद से ही राज्य के परिवहन कार्यलयों में लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को चक्कर काटना नहीं पड़ता है. अब डीएल बनाने वाले घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस के लिए अपना स्लॉट बुक करते हैं और घर बैठे ही टेस्ट भी दे सकते हैं.
टाइम स्लॉट की संख्या बढ़ाई जाएगी
नोएडा आरटीओ के मुताबिक, ‘लर्निंग लाइसेंस को लेकर के लोगों को अपने स्लॉट बुक करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उनको कई बार परिवहन कार्यालय के चक्कर काटने भी पड़ते थे. लोगों की शिकायत और सुझाव को देखते हुए इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है और अब टाइम स्लॉट बढ़ाने के लिए भी शासन को पत्र लिखा जाएगा.’

ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट की संख्या बढ़ाने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. (File Photo)
इस वर्ग के लोगों को होगा फायदा
परिवहन विभाग मानना है कि लर्निंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट की संख्या बढ़ाने के बाद आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. खासकर पढ़ाई-लिखाई करने वाले या अभी-अभी 18 साल पूरे करने वाले युवा को परिवहन विभाग के कार्यालय में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब ऑनलाइन कोई भी शख्स घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस बनवा सकता है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 8 अगस्त से जमीन, मकान, दुकान और फ्लैट्स की रजिस्ट्री होगी महंगी, जानें सर्किल रेट की नई दरें
आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और इससे संबंधित 24 प्रकार के सरकारी सेवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया था. राज्य के परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुए हर रोज 300 लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट कराए जाने का फैसला लिया था. वहीं, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए हर रोज 225 आवेदकों की प्रक्रिया पूरी करने की बात की थी. यह नई व्यवस्था लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा परिवहन कार्यलयों में शुरू की गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi-NCR News, DL, DL News, Driving Licence, Driving license, Greater noida news, Noida news
FIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 20:22 IST