- हाइलाइट्स
- Fastrack की Reflex Play स्मार्टवॉच लॉन्च.
- स्मार्टवॉच में सात दिन की बैटरी लाइफ मिलती है.
- इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है.
नई दिल्ली. Fastrack ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Reflex Play को लॉन्च कर दी है. इसे Amazon Prime Day सेल के दौरान बेचा जाएगा. यह प्राइम मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव लॉन्च है. इसके अलावा स्मार्टवॉच पर 23 और 24 जुलाई को होने वाली अमेजन प्राइम डे सेल के दो दिनों के दौरान 25 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.
गौरतलब है कि Amazon Prime Day आज से शुरू हो गई है. अमेजन ने भारत में अपने वार्षिक प्राइम डे की घोषणा करते हुए कहा कि शॉपिंग फेस्टिवल के लिए बहुत सारे नए उत्पाद लॉन्च होंगे. इनमें कई इलेक्ट्रॉनिक्स और वियरेबल्स शामिल हैं.
फास्टट्रैक के मार्केटिंग हेड अजय मौर्य ने कहा है किन हम फास्टट्रैक रिफ्लेक्स प्ले के अमेजन प्राइम डे लॉन्च के लिए ई-कॉमर्स दिग्गज के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं. स्मार्टवॉच अब हर किसी के लाइफस्टाइल का हिस्सा हैं और हम यहां अगले फैशनेबल और फीचर में लीड करने वाली स्मार्टवॉच लेकर आए हैं.
Amazon के साथ Fastrack का करार
Fastrack ने इस स्मार्टवॉच के लिए Amazon Fashion के साथ करार किया है. अमेजन फैशन इंडिया के निदेशक और प्रमुख सौरभ श्रीवास्तव ने कहा है कि अमेजन फैशन में, हमारा विजन भारत में फैशन की खरीदारी के तरीके को बदलना और आसानी से ट्रेंडिंग स्टाइल के साथ हमारे पोर्टफोलियो का विस्तार करना है.
यह भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट Big billion days sale शुरू, 10 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं शानदार फोन
Fastrack Reflex Play के फीचर्स
Fastrack Reflex Play स्मार्टवॉच 1.3 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है. यह इन-बिल्ट गेम्स को सपोर्ट करती है. ये वॉच आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के साथ पेयर की जा सकती है. वॉच 25 से अधिक खेल मोड के साथ आती है, जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, योग और बहुत कुछ शामिल हैं. इसमें 100 से अधिक क्लाउड वॉच फेस भी दिए गए हैं. स्मार्टवॉच 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, Sp02 मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और महिला स्वास्थ्य ट्रैकर प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें- Zebronics ने आइकॉनिक स्मार्टवॉच लॉन्च की, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
सात दिन की बैटरी लाइफ
फास्टट्रैक रिफ्लेक्स प्ले में मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे ईमेल और मैसेज और मौसम अपडेट जैसी सुविधाएं भी आती हैं. स्मार्टवॉच 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है. इसका वजन 45 ग्राम है.
Fastrack Reflex Play की कीमत
Fastrack की नई लॉन्च की गई Fastrack Reflex Play स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 7,995 रुपए रखी गई है. हालांकि, यह अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान आपको 5,995 रुपये की रियायती कीमत पर मिलेगी. फास्टट्रैक रिफ्लेक्स प्ले को आप ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और पिंक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 500 रुपये तक का 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. स्मार्ट वॉच नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Amazon Prime, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 16:18 IST