नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 13 January 2021: आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है. कल पूरे दिन बढ़त पर कारोबार करने के बाद सोना आधा परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था, चांदी में भी करीब आधा परसेंट की गिरावट रही. कल जितने भाव गिरे थे आज कीमतों में लौटी तेजी से वो कवर हो गए हैं. सोने और चांदी की कीमतों में अभी आधा से पौना परसेंट की तेजी बनी हुई है.
कल सोना गिरकर बंद
MCX Gold: MCX पर सोने का फरवरी वायदा मंगलवार को 260 रुपये की गिरावट के साथ 49080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, हालांकि सुस्त शुरुआत के बाद मंगलवार को सोने में अच्छी बढ़त दिखी थी, लेकिन शाम होते होते इसमें अचानाक मुनाफावसूली शुरू हो गई. पहले हाफ तक सोने का भाव 49,000 रुपये के ऊपर कारोबार करता नजर आया लेकिन दूसरे हाफ में ये इस लेवल के नीचे फिसल गया. लेकिन अंत में 49,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से अब भी करीब 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है.
इसी हफ्ते सोमवार को सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. जबकि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोने में भारी मुनाफावसूली झेलनी पड़ी थी. शुक्रवार को सोना 2,000 रुपये से ज्यादा टूटा था. फिलहाल बीते तीन दिनों से सोना 50,000 रुपये के स्तर से नीचे ही ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Budget 2021: वित्तमंत्री कर सकती हैं Vehicle Scrappage Policy का ऐलान, ये होगा आपको फायदा
आज सोने में तेजी लौटी
आज MCX पर सोने का फरवरी वायदा 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी का साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि भाव 325-350 रुपये की रेंज में ही घूम रहा हैं.
MCX Silver: मंगलवार को चांदी एक दायरे में ही कारोबार करता नजर आया. MCX पर चांदी का मार्च वायदा हालांकि 272 रुपये की हल्की बढ़त पर ही बंद हुआ. इंट्रा डे में चांदी का भाव एक बार भी 65,000 रुपये के नीचे नहीं गया. हालांकि इंट्रा डे में ही चांदी ने 66416 का स्तर भी छुआ. इसके पहले शुक्रवार को चांदी में 6000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई थी.
आज चांदी में भी तेजी
आज MCX पर चांदी का मार्च वायदा एक बार फिर बढ़त दिखा रहा है. भाव में 380 रुपये की तेजी है, जिससे रेट 66280 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.
आपके शहर में सोना-चांदी के भाव
आइए एक नजर डालते हैं चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है, Goodreturns.in के मुताबिक
10 ग्राम सोने का भाव
शहर गोल्ड का भाव
दिल्ली 52760
मुंबई 49590
कोलकाता 51690
चेन्नई 51060
अब देखते हैं इन चार मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी का भाव क्या है. Goodreturns.in के मुताबिक
1 किलो चांदी का भाव
शहर चांदी का भाव
दिल्ली 66300
मुंबई 66300
कोलकाता 66300
चेन्नई 70400
ये भी पढ़ें– RBI ने Deutsche Bank पर लगाया 2 करोड़ जुर्माना, ब्याज दरों में नियमों के उल्लंघन पर लिया एक्शन
LIVE TV