नई दिल्ली : Gold Price Today : भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के रेट में मामूली तेजी देखी गई. सुबह के सत्र में सोने और चांदी के भाव में तेज उछाल आया था. हालांकि शाम के समय ये रेट नॉर्मल हो गए और दोनों कीमती धातुए मामूली तेजी के साथ बंद हुईं. आपको बता दें सर्राफा कारोबारियों की तरफ से दिन में दो बार सोने-चांदी के रेट जारी किए जाते हैं.
सामान्य बने हुए हैं सोने-चांदी के रेट
पिछले दिनों आई तेजी के अब सोने-चांदी की कीमत सामान्य बनी हुई हैं. मंगलवार सुबह के सत्र में 999 प्योरिटी वाला सोना 51757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. लेकिन शाम के समय यह गिरकर 51504 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले सोमवार शाम को सोना 51464 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की ऐसी घोषणा, खुशी से झूमेंगे कार-बाइक चलाने वाले
चांदी की कीमत में मामूली उछाल
इसी तरह मंगलवार सुबह 999 प्योरिटी वाली चांदी 68521 रुपये प्रति किलोग्राम पर देखी गई. शाम के समय यह गिरकर 67775 रुपये पर आ गई. सोमवार को चांदी का भाव 67687 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. इस हिसाब से देखें तो चांदी के भाव में भी मामूली तेजी आई है.
18 कैरेट सोने का भाव 38628 रुपये प्रति 10 ग्राम
मंगलवार शाम के समय 24 कैरेट सोने का भाव 51504 रुपये, 22 कैरेट का भाव 51298 रुपये, 20 कैरेट का भाव 47178 रुपये, 18 कैरेट का भाव 38628 रुपये और 14 कैरेट का भाव 30130 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. यहां हमने आपको 18 कैरेट सोने का भाव बताया है, जो कि 38628 रुपये प्रति 10 ग्राम (तोला) है.
यह भी पढ़ें : करोड़पति होने के चक्कर में खरीदे ये 5 शेयर, ‘कंगाल’ हुए तो निवेशकों की निकली चीख
अलग से लगेगा 3 प्रतिशत जीएसटी
आपको बता दें www.ibjarates.com पर सुबह और शाम के समय सोने और चांदी के भाव जारी किए जाते हैं. इस वेबसाइट की तरफ से जारी रेट पर 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जोड़ना होता है.
कैसे करें सोने की प्योरिटी की जांच
– 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है.
– 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है.
– 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा.
– 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
– 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.
यह भी पढ़ें : HDFC और ICICI बैंक वालों की बल्ले-बल्ले, नए फाइनेंशियल ईयर से पहले दी यह खुशखबरी
ऐसे जानें सोने-चांदी के भाव
अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरूरी है कि आप एक बार भाव जरूर चेक कर लें. रेट पता लगाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठकर ही आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.