गूगूल (Google) आजकल अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी के इस नए हैंडसेट का नाम Google Pixel 6a है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टिप्स्टर Jon Prosser के अनुसार यह फोन 28 जुलाई को ज्यादातर मार्केट्स में लॉन्च कर दिया जाएगा। प्रॉस्सर ने बताया कि फोन को कंपनी Google I/O 2022 इवेंट में अनाउंस कर सकती है। इस बार यह इवेंट 11 और 12 मई को होगा और यह पूरी तरह ऑनलाइन होगा।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के हिसाब से 6.2 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में कंपनी सेंटर पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले ऑफर करेगी और इसके बेजल्स भी पतले होंगे।
यह भी पढ़ें: घर में सिनेमा हॉल का मजा! 5 हजार रुपये सस्ते में घर लाएं 55 इंच का धांसू Redmi Smart TV, साउंड क्वॉलिटी है जबर्दस्त
गूगल का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन नें इन-हाउस Tensor चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 12.2 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 8 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करेगी।
फोन को पावर देने के लिए इसमें आपको 4800mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। गूगल का यह अपकमिंग फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए जाएंगे। फोन 35 हजार रुपये के आसपास के प्राइस टैग के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
(Photo Credit- 9 to 5 Google)
यह भी पढ़ें: जमकर देखें ऑनलाइन वीडियो और खूब चलाएं इंटरनेट, इन प्लान में मिल रहा सबसे ज्यादा डेटा, हॉटस्टार भी फ्री