Haryanvi Dancer GORI NAGORI: इन दिनों लोगों के बीच हरियाणवी गानों (Haryanvi Song) की खूब धूम है. पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच हरियाणवी गानों की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है. जब बात होती है हरियाणवी डांसर और सिंगर की तो सबके जहन में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम सबसे पहले आता है और भला आए भी क्यों न सपना के गाने और लटके-झटके किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक और लड़की है जो अपने खतरनाक डांस मूव्स से लोगों के दिलों को घायल कर रही है.
वायरल हो रहा डांस वीडियो
शादी हो या कोई पार्टी हर जगह हरियाणवी गानों की धूम रहती है. कह सकते हैं कि आज-कल हरियाणवी गानों के बिना हर महफिल अधूरी है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें गोरी नागोरी (Gori Nagori) शानदार डांस कर रही हैं. आपको बता दें कि फैंस गोरी को भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की ही तरह काफी पसंद करते हैं. गोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
धमाकेदार है डांस
वायरल वीडियो में फेमस डांसर गोरी नागोरी ने सीक्वेंस वाली थाई-हाई स्लिट मिनी स्कर्ट में देखा जा सकता है जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया था. गोरी वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिल्म ‘दिल’ के गाने ‘आज न छोड़ेंगे तुझे’ पर अपनी चिकनी पतली कमर को हिला रही हैं. फैंस को गोरी नागोरी के डांस मूव्स बेहद पसंद आ रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर