होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI-Honda Motorcycle and Scooter India) अपने इयर एंड ऑफर के तहत सभी बाइक्स और स्कूटर पर ऑफर्स दे रहा है। इस ऑफर के तहत होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है। इससे पहले कंपनी एसपी 125, हॉर्नेट 2.0, एक्टिवा 6G, CD 110 ड्रीम और ग्राजिया 125 जैसे प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर की घोषणा कर चुकी है। बता दें कि होंडा का ये ऑफर केवल तभी मान्य है जब खरीदार होंडा के किसी एक पार्टिसिपेंट बैंक के माध्यम से मोटरसाइकिल खरीदेंगे। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के पार्टिसिपेंट बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, आईसीआईसीआई, यस बैंक और फैडरल बैंक (ICICI Bank, Bank of Baroda, Yes Bank, Standard Chartered, and Federal Bank) शामिल हैं। ग्राहक टू-व्हीलर की ऑनलाइन बुकिंग करते वक़्त भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Tata Altroz के टर्बो अवतार का टीजर Video हुआ जारी! जानिए कब लॉन्च होगी कार
होंडा यूनिकॉर्न 160 मोटरसाइकिल की कीमत और फीचर्स
>> इस बाइक की कीमत 95,152 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)। इसे कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में पेश किया है।
>> ये बाइक होंडा इको टेक्नोलॉजी (एचईटी) के साथ बीएस 6 कंप्लेंट 162.7 CC सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से चलती है।
>> होंडा की यूनिकॉर्न बाइक तीन रंगों मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इगनीस ब्लैक और इंपीरियल रेड मेटैलिक में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें:- आ रहा है Tata Nano का इलेक्ट्रिक अवतार, सामने आई टेस्टिंग की तस्वीरें! सिंगल चार्ज में चलेगी 200Km
>> ब्रेक लगाने के लिए, बाइक को फ्रंट में 240 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है और सिंगल-चैनल ABS के साथ पीछे की तरफ 130 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है।
>> बाइक में लगे पहियों की बात करें तो 18 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील दिया गया है, जो ट्यूबलेस टायरों के साथ आता है।
>> बताते चलें की कंपनी ने पहले बीएस 6 होंडा यूनिकॉर्न की कीमतों में अगस्त में 955 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।