नई दिल्ली. हुंडई ने CNG के साथ ऑरा सब-कॉम्पैक्ट सेडान का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कोरियाई कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर SX मॉडल में सीएनजी का ऑप्शन दिया है. यह मॉडल 1.2-लीटर कप्पा डुअल VTVT वायो फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ आता है. Hyundai Aura SX CNG वेरिएंट की कीमत 8.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Hyundai Aura SX CNG मॉडल के नए वेरिएंट की कीमत S CNG वेरिएंट की तुलना में लगभग 69,000 रुपये ज्यादा है. SX CNG वेरिएंट भी पेट्रोल से चलने वाले वेरिएंट की तुलना में 95,000 महंगा है.
ये है सभी मॉडलों की कीमत
Hyundai Aura CNG मॉडल की कीमत 7.87 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस कीमत पर ऑरा सीएनजी टाटा टिगोर सीएनजी मॉडल को टक्कर देती है, जिसकी कीमत 7.85 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.57 लाख रुपये तक जाती है. मारुति डिजायर सीएनजी मॉडल थोड़े अधिक महंगे हैं और ₹8.23 लाख से शुरू होकर ₹8.91 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाते हैं.
कार में मिलते हैं गजब के फीचर्स
इससे पहले, हुंडई ऑरा सीएनजी मॉडल केवल S सीएनजी वेरिएंट में एक ही इंजन के साथ पेश करती थी. नया वेरिएंट अब कार निर्माता का टॉप-ऑफ-द-रेंज सीएनजी मॉडल है, जिसमें निचले वेरिएंट की तुलना में ज्यादा फीचर्स हैं. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा और 15-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- पुरानी बाइक या स्कूटर खरीदने से पहले रखें किन बातों का ख्याल? यहां देखें डिटेल
सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाली सीएनजी कार है ऑरा
हुंडई ऑरा सीएनजी सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में आने वाली कुछ ही कारों में से एक है. हाल ही में Tata Motors ने भारत में CNG वाहन ग्राहकों की बढ़ती संख्या का फायदा उठाने के लिए CNG के साथ Tigor सब-कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च की थी. ज्यादा फीचर-पैक ऑरा सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने के हुंडई का उद्देश्य टाटा का टक्कर देना है. सब-कॉम्पैक्ट सेडान में सीएनजी की पेशकश करने वाली मारुति एकमात्र अन्य कार निर्माता है. हालांकि, मारुति डिजायर सीएनजी केवल निचले ट्रिम्स में पेश करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Cng car, Hyundai
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 11:42 IST