Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
नई दिल्ली, 2 दिसंबर। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने 2 दिसंबर को CMA परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। इन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे ICMAI CMA एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट icmai.in या examicmai.in से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि कई छात्रों का कहना है कि यह वेबसाइट काम नहीं कर रही है। CMA की इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

बता दें कि परीक्षा से कुछ दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। छात्रों ने पहले एडमिट कार्ड समय पर जारी करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यदि परीक्षा से ठीक पहले एडमिट कार्ड जारी किए गए तो परीक्षा केंद्र दूर होने की स्थिति में उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने का मौका नहीं मिलेगा। छात्रों ने परीक्षा तिथियों को स्थगित करने की भी मांग की थी।
ऐसे डाउनलोड करें ICMAI CMA ADMIT CARD
. आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं।
. Exam Tab पर क्लिक करें।
. अपने आईडी पासवर्ड के साथ लॉगइन करें।
. इसके बाद आपके सामने आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा।
. भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकलवाकर रख लें।
यह भी पढ़ें: डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने फिर लिखा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र
बता दें कि परीक्षा केंद्र पर जाते समय आपको अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा। अन्यथा आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। बता दें कि छात्रों ने एडमिट कार्ड में देरी के अलावा परीक्षा पैटर्न को बदलने से लेकर, परीक्षा के ऑनलाइन मोड और परीक्षा की अन्य परीक्षाओं के साथ क्लैश करती डेट का भी मुद्दा उठाया था। बता दें कि ICMAI ने जून 2021 और दिसंबर 2021 के सत्रों को संयुक्त कर दिया है और परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों के एक बड़े वर्ग ने ट्विटर पर ऑफलाइन परीक्षा की मांग करते हुए दावा किया कि उन्हें परीक्षा पैटर्न से परिचित कराने के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा नहीं दी गई है।
English summary
ICMAI CMA Admit Card: Admit card issued for the examination to be held in December 2021
Story first published: Thursday, December 2, 2021, 14:38 [IST]