नई दिल्ली: Indian Share Markets: आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Markets) में वीकली एक्सपायरी (Weekly Expiry) के दिन भारी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. अंत में बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे. बाजार का मूड संभालने में Tata Consultancy Services (TCS) और Reliance Industries (RIL) ने बड़ी भूमिका निभाई
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स (Sensex) 92 अंकों की मजबूती के साथ 49,584 पर बंद हुआ है, सेंसेक्स ने आज 49,664 का इंट्रा डे हाई और 49,182 का इंट्राडे लो बनाया. सेंसेक्स में दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारी आना शुरू हुई, जो आखिरी घंटे तक जारी रही. सेंसेक्स ने कल यानी 13 जनवरी को ही 49795 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही.
वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी (Nifty) हालांकि गिरावट के साथ खुला था, लेकिन धीरे धीरे इसमें रिकवरी लौटी. अंत में निफ्टी 31 अंकों की मजबूती के साथ 14,596 पर बंद हुआ. इंट्रा डे में निफ्टी ने 14,617.80 की ऊंचाई को छुआ, जबकि 14,471.50 का इंट्राडे लो तक भी लुढ़का.
ये भी पढ़ें- नई मुश्किल! घर खरीदना होगा महंगा! मेनटेनेंस डिपॉजिट पर लगेगा 18 परसेंट GST
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक में हल्की खरीदारी दिखी, मेटल शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई. ऑटो, FMCG और फार्मा शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा.
निफ्टी में बढ़ने वाले
UPL, BPCL, इंडसइंड बैंक, TCS, IOC, GAIL, L&T, ITC, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स, रिलायंस, HUL, कोल इंडिया, सनफार्मा, आयशर मोटर्स
निफ्टी में गिरने वाले
HCL टेक, ग्रासिम, JSW स्टील, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, टाइटन, बजाज ऑटो
बैंक में हल्की खरीदारी
इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, IDFC फर्स्ट, फेडरल बैंक
मेटल शेयर पिघले
SAIL, वेल्सपन कॉर्प, हिंदुस्तान जिंक, जिंदल स्टील, JSW स्टील, NALCO MOIL
FMCG में खरीदारी
डाबर, गोदरेज कंज्यूमर, ITC, ब्रिटानिया, HUL, नेस्ले इंडिया
ऑटो में हल्की तेजी
MRF, अमारा राजा बैटरी, एक्साइड, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति
ये भी पढ़ें- GST on Notice Period: नौकरी छोड़ रहे हैं तो पढ़ लें, नोटिस पीरियड पूरा नहीं किया तो देना पड़ेगा GST
LIVE TV