ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर Big Saving Days सेल की शुरुआत हो गई है। 5 दिन की यह सेल 22 दिसंबर तक चलने वाली है। इस दौरान ग्राहक स्मार्टफोन्स के अलावा कई प्रोडक्टस को सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। सेल में SBI क्रेडिट कार्ड्स पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधाएं दी जा रही है। तो आइए जानते हैं भारी छूट पर मिल रहे शानदार स्मार्टफ़ोन्स के बारे में-
Apple iPhones पर डिस्काउंट
सेल में एप्पल आईफोन SE 2020 को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस मॉडल पर 7000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी प्रकार iPhone 11 Pro स्मार्टफोन का 64 जीबी मॉडल 79,999 रुपये में बिक रहा है। फोन पर 13,200 रुपये तक का बंडल एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि आप डिवाइस को 70 हजार से भी कम में खरीद पाएंगें।
यह भी पढ़ें: ओप्पो का धमाल, सिर्फ 10 मिनट में बिक गए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के फोन
Realme डिवाइस पर डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर रियलमी 7 प्रो स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन में 64MP का कैमरा, 65W सुपरडार्ट चार्जर और Amoled डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, रियलमी 7i स्मार्टफोन 11,999 रुपये में बिक रहा है। सेल में Realme X3 Super Zoom स्मार्टफोन को 6 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
आधी कीमत पर मिल रहा Motorola Razr
मोटोरोला के इस फोल्डेबल फोन पर 75 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को 1,49,999 रुपये की कीमत पर लाया गया था, जबकि फ्लिपकार्ट सेल में फोन को 74,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 6250 रुपये की मासिक ईएमआई का विकल्प भी दिया गया है। इसमें 6.20 इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 16MP रियर कैमरा जैसे फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें: Xiaomi स्मार्टफोन्स पर ₹10,000 तक की छूट, कंपनी ने शुरू की Mi Fan Sale
इन स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट
Realme Narzo 20 Pro पर 1000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसे ₹13999 की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसी प्रकार Oppo Reno 2 स्मार्टफोन का 8GB+256GB वेरिएंट 26,990 रुपये की शुरुआती कीमत, Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन 24,990 रुपये की शुरुआती कीमत और सैमसंग गैलेक्सी A70s स्मार्टफोन का 6GB+128GB वेरिएंट 17,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।