
इतने पदों पर निकली है भर्ती
ये भर्ती कुल 138 पदों के लिए निकली है। जिसमें से ग्रुप बी 137 पद और ग्रुप सी के 2 पद शामिल हैं
1.नर्सिंग ऑफिसर- 128 पद
2.एक्स-रे तकनीशियन (रेडियोथेरेपी)- 3 पद
3.एक्स-रे तकनीशियन (रेडियो-डायग्नोसिस) – 6 पद
4.रेस्पिरेटरी लैब टेक्नीशियन – 2 पद

योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान की डिग्री होनी आवश्यक है। उम्मीदवीर विस्तार से जान ने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इतनी होनी चाहिए आयु सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए,वहीं अगर अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की बात करें तो उनकी आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरु- 21 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तारीख- 11 अगस्त 2022
परीक्षा के एडमिट कार्ड- 25 अगस्त 2022
परीक्षा का आयोजन- 4 सितंबर 2022

आवेदन फीस
इन पदों की भर्ती के आवेदन के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये की आवेदन फीस जमा करवानी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये आवेदन फीस के तौर पर जामा करवाने होंगे।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाना होगा जिसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने दस्तावेज जमा करने होगें। आवेदन करने के बाद फीस जामा कर दें और अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करलें।