नई दिल्ली: खेल में जीत हार तो हमेशा लगी रहती है, लेकिन जर्मन के फुटबॉल क्लब बेयर्न म्यूनिख (Bayern Munich) की एक हार उनके फैंस को हजम नहीं हो रही है. टीम की हार के बाद बेयर्न म्यूनिख (Bayern Munich) के मैनेजर जूलियन नागल्समैन (Julian Nagelsmann) को लगातार फैंस जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. बेयर्न म्यूनिख इसी हफ्ते चैंपियंस लीग में विलारियल (Villarreal) से हारकर बाहर हो गई थी, जिसके बाद से ही जूलियन नागल्समैन को ऑनलाइन मौत की धमकी दी गई थी.
नागल्समैन को मिली मौत की धमकी
बेयर्न म्यूनिख (Bayern Munich) के कोच जूलियन नागल्समैन (Julian Nagelsmann) ने शुक्रवार को कहा कि इस हफ्ते उनकी टीम के चैंपियंस लीग से बाहर होने के बाद से ही उन्हें ऑनलाइन मौत की धमकी दी गई थी. 34 वर्षीय नागल्समैन ने कहा, ‘मुझे पता है कि हमें हमेशा हर तरफ से आलोचना मिलेगी, ये सामान्य है और मैं इससे निपट सकता हूं, लेकिन इंस्टाग्राम पर 450 मौत की धमकियों के साथ, यह इतना आसान नहीं है.’
बेयर्न म्यूनिख के लिए पहला सीजन
नागेल्समैन जर्मन लीग चैंपियन बेयर्न के मैनेजर के रूप में अपने पहले सीजन में हैं, जिन्होंने पिछली गर्मियों में हांसी फ्लिक से पदभार संभाला था. जर्मन क्लब को स्पेन में अपने क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में 1-0 से हराया गया था, इससे पहले घर पर 1-1 से ड्रॉ का मतलब था कि वे कुल मिलाकर 2-1 से बाहर हो गए थे. जूलियन नागल्समैन ने कहा, ‘अगर लोग मुझे मारना चाहते हैं तो ये एक बात है, लेकिन वे मेरी मां पर भी हमला करते हैं, जिन्हें फुटबॉल की भी परवाह नहीं है.’
इससे पहले भी मिली ती धमकी
नागल्समैन बेयर्न के दूसरे कर्मचारी हैं जिन्हें इस सप्ताह जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले खेल निदेशक हसन सालिहामिदजिक की पत्नी और बेटे ने भी बुधवार और गुरुवार को खुलासा किया कि विलारियल से मिली हार के बाद उन्हें भी धमकी दी गई थी, उन्होंने इंस्टाग्राम पर भेजे गए निजी संदेशों के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए थे.