Mahindra ScorpioN: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra अपने सबसे मशहूर एसयूवी स्कॉर्पियो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। हाल के दिनों में नई Scorpio को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया था, जिसके बारे में हम आपको अपडेट दे चुके हैं। अब खबर आ रही है कि कंपनी नई स्कॉपिर्यो को न केवल नए अंदाज में पेश करेगी, बल्कि इसे कंपनी नए नाम ScorpioN के साथ बाजार में उतार सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने नई स्कॉर्पियो के लिए नए ट्रेडमार्क ‘ScorpionN’ का आवेदन किया है और इस आवेदन की एक प्रति इंटरनेट पर वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले ‘Scorpio Sting’ नाम से ट्रेडमार्क की तस्वीरें वायरल हुई थीं। फिलहाल इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।
कैसी होगी नई Scorpio: कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है, यह mStallion फैमिली का इंजन होगा, जो कि 150bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी 2.2 लीटर की क्षमता का mHawk इंजन प्रयोग करेगी, जो कि 130bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
अमेरिका में हुई है डिजाइन: नई Mahindra ScorpioN को कंपनी ने नॉर्थ अमेरिका ड्रेट्रॉयट स्थित टेक्निकल सेंटर और चेन्नई के रिसर्च वैली में डिजाइन किया है। टेस्टिंग के दौरान जो तस्वीरें सामने आई हैं उसे देखकर लगता है कि कंपनी ने इसमें नए डिजाइन का हेडलैंप और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावां 5 स्लॉट ग्रिल, लंबा हुड और चौड़े एयर इंटेक को शामिल किया गया है। नई स्कॉर्पियो आकार में मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी।
कब होगी लॉन्च: नई Mahindra ScorpioN को कंपनी अगले साल के मध्य तक बाजार में लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसके लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। लेकिन यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले महंगा हो सकता है। मौजूदा मॉडल की कीमत 12.42 लाख रुपये से लेकर 16.27 लाख रुपये के बीच है।