भारत में वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) लॉन्च जल्द ही होगा क्योंकि कंपनी ने ट्विटर पर फोन को टीज करना शुरू कर दिया है. कंपनी टीज़र की एक सीरीज़ के ज़रिए वनप्लस 10 प्रो को प्रमोट कर रही है, जो आने वाले फोन की फीचर्स को हाइलाइट करता है. OnePlus ने इस साल की शुरुआत में चीन में OnePlus 10 Pro और OnePlus 10 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, वनप्लस 10 प्रो का भारतीय लॉन्च ‘वसंत’ में होगा.
हालांकि इसकी असल डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जैसे कि वनप्लस ने पहले ही फोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है, इससे लगता है कि फोन की लॉन्चिंग ज़्यादा दूर नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो लॉन्च इस महीने के आखिर में हो सकता है.
(ये भी पढ़ें- Microsoft की खास ट्रिक! Word पर खाली या एक्सट्रा पेज को आसानी से कर सकते हैं डिलीट)
वनप्लस 10 प्रो के टीज़र से पता चला है कि इसमें हैसेलब्लैड कैमरा होगा. बता दें कि वनप्लस 9 सीरीज़ पहला ऐसा था, जिसमें हैसेलब्लैड ट्यून कैमरा दिया गया, और ये काफी बड़ा अपग्रेड माना गया. टीज़र में ये भी सामने आया कि वनप्लस 10 प्रो वॉलकैनिक ब्लैक और इमेराल्ड फॉरेस्ट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा.
OnePlus 10 Pro भारत में Samsung Galaxy S22 Ultra, iQOO 9 Pro और iPhone 13 को टक्कर दे सकता है. इसमें स्नैपड्रैगन 9 जेन 1 प्रोसेसर दिया जाएगा, और इस तरह ये वनप्लस का सबसे पावरफुल फोन कहलाएगा.
जानें कितनी है कीमत
चीन में वनप्लस 10 प्रो की कीमत CNY 4,699 से शुरू होती है, जो लगभग 56,200 रुपये है. पिछले साल वनप्लस ने वनप्लस 9 प्रो को 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. अगर हम इन अनुमानों पर चलते हैं, तो वनप्लस 10 प्रो की कीमत लगभग 60,000 रुपये हो सकती है.
OnePlus 10 Pro में 6.7-इंच का LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि 2K रेजोलूशन और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आएगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा. ये फोन 12GB की RAM और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है.
OnePlus 10 Pro में 48-मेगापिक्सल, 50-मेगापिक्सल और एक 8-मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा होगा. सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया जाएगा. OnePlus 10 Pro में 5000mAh की बैटरी 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकती है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Oneplus, Tech news, Tech news hindi