फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Oppo जबरदस्त छूट दे रहा है। अगर आप Oppo का फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको Oppo F15 पर बड़ी छूट मिल रही है। 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला Oppo F15 स्मार्टफोन आपको ₹13,740 वाली बेहतरीन डील में मिल रहा है। हालांकि, इसकी असली कीमत ₹15,990 है। यानी इस फोन पर आपको 2 हजार रुपये की छूट मिल रही है।
आप इस डील के लिए फ्लिपकार्ट प्लस यूजर बनकर 1000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद आप 10% SBI कार्ड पर तत्काल छूट पा सकते हैं।
3 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं फोन
Oppo F15 के 4GB और 8GB रैम दोनों ही वेरिएंट पर बेहतरीन छूट चल रही है। इसके अलावा, आपको कलर में भी वैराइटी मिलेगी। आप इस स्मार्टफोन को ब्लेजिंग ब्लू, लाइटनिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न व्हाइट के तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ये हैं बेस्ट परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार रुपये से कम
Oppo F15 के कुछ ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
Oppo F15 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 pixel) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर Mediatek Helio P70 (MT6771V) प्रोसेसर दिया गया है।
फोन के पीछे लगे हैं 4 कैमरे
स्मार्टफोन चार रियर कैमरों से लैस है। फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यह अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स दिए गए हैं, जिसमें से एक पोर्ट्रेट शॉट के लिए है और दूसरा मोनोक्रोम शॉट के लिए। अगर आप सेल्फी का शौक रखते हैं तो आपको ₹13,740 में 16 megapixel का सेंसर मिलने वाला है। फोन एआई वीडियो ब्यूटिफिकेशन, जेंडर और एज डिटेक्शन जैसे फीचर से लैस है।
यह भी पढ़ें: आज से शुरू हुई Flipkart की Big Saving Days Sale मोबाइल, टीवी, लैपटॉप समेत इन प्रोडक्ट्स पर 40-70% की छूट
स्टोरेज के लिहाज से कैसा रहेगा फोन
अगर आपको इस रेंज में फोन की स्टोरेज से शिकायत रहती है तो बता दें इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128GB है, जिसके साथ 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वोल्टी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। Oppo F15 की बैटरी 4,000mAh की है।