नई दिल्ली- ओप्पो ने 12 अप्रैल को भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. कंपनी ने Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G नाम से स्मार्टफोन पेश किए थे. इन फोन के साथ नए ईयरबड्स Oppo Enco Air 2 Pro TWS भी पेश किए गए थे. Oppo F21 Pro की सेल आज से हो रही है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इस फोन की बिक्री की जा रही है.
Oppo F21 Pro स्मार्टफोन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. अमेजन के साथ-साथ कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर पर इस फोन की बिक्री की जा रही है. फोन की पहली सेल में कई ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अगर आप ICICI बैंक कार्ड, एचडीएफसी बैंक और कोटेक महिंद्रा बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करेंगे तो आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
इस फोन को आप सस्ती किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर्स के तहत 6 महीने तक के लिए नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन दिया जा रहा है.
Oppo F21 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स
Oppo F21 Pro फोन को कॉस्मिक ब्लैक (Cosmic Black) और सनसेट ऑरेंज (Sunset Orange) कलर में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. साथ में 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल Sony IMX709 कैमरा सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 27 अप्रैल को होगा Xiaomi का स्प्रिंग समर इवेंट, Xiaomi 12 Pro 5G किया जाएगा लॉन्च
ओप्पो एफ 21 प्रो फोन के बैक पर ऑर्बिट लाइट दी गई है. यह लाइट नोटिफिकेशन इंडिकेटर के तौर पर काम करती है. Oppo F21 Pro में 90Hz डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC दिया गया है. यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
डिस्प्ले की बात करें तो ओप्पो के इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलता है. डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है.
पावर बैकअप के लिए OPPO F21 Pro में 4500mAh की बैटरी पैक दिया गया है. इसमें 33W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. यह फोन ColorOS 12.1 पर आधारित Android 12 सिस्टम पर ऑपरेट होता है.
Oppo F21 Pro 5G स्मार्टफोन
Oppo F21 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है. फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ में 2-2 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन में 4,500mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Oppo, Smartphone, Tech news