बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में सिविल सेवा परीक्षा 11 मार्च को होनी है.
#cancleboardexams2021, Pariksha Pe Charcha 2021 : छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बोर्ड समेत कई परीक्षाएं टालने की मांग की है. उनका कहना है कि कोरोना के समय परीक्षाएं आयोजित करना छात्र हित में नहीं है.
sir please promote all the class x students please sir kind request from the students many students shared their opinion in https://t.co/Y13HFhqgBS regarding topic to cancel board exams so, nearly 10 lakh students filed petition so,please promote all students . A very kindrequest pic.twitter.com/QKcVqIRRFj
— Shashank (@Shashan85570994) April 8, 2021
इस दौरान छात्रों और शिक्षकों ने सवाल पूछे और पीएम मोदी ने उनके जवाब दिए. पीएम ने इस दौरान कहा कि परीक्षा को लेकर तनाव न लें. परीक्षा से डरना नहीं चाहिए. माता पिता को बच्चों पर परीक्षा को लेकर तनाव नहीं लेना चाहिए. बच्चों की सहज एवं तनावमुक्त रखना है.” देश भर के स्कूलों में सीनियर कक्षाओं 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित होने वाली वार्षिक एवं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होने वाले तनाव को लेकर प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये.
— Rahul Patel (@RahulPa68594553) April 8, 2021
शिक्षा मंत्री निशंक से भी की मांग
बता दें कि बुधवार को पूरे दिन छात्र ट्विटर पर बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग से संबंधित हैश टैग ट्रेंड कराते रहे. कई छात्रों ने अपने ट्वीट में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी टैग किया. छात्रों का कहना है कि कई देशों में कोरोना के कारण परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा रही हैं. ऐसे में छात्र हितों का ध्यान रखते हुए भारत में भी परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए.ये भी पढ़ें-
Pariksha Pe Charcha: खाली समय में क्या करना पसंद करते हैं पीएम मोदी, जानिए क्या कहा
CBSE Board Exam 2021 : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं होगी रद्द ?,देखें डिटेल
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/