स्पेन की राजधानी मेड्रिड (Medrid) में इस साल रिकाॅर्ड बर्फबारी (Record Snowfall) हुई है. पारा लुढ़कर माइनस 25.4 डिग्री सेल्यिस (-25.4 Degree Celsius) तक पहुंच गया है. मेड्रिड में पिछले 50 सालों के दौरान रिकाॅर्ड बर्फबारी हुई है. राजधानी समेत कई शहरों और गांवों में पानी की आपूर्ति में बाधा पड़ रही है. पूरे देश में बर्फबारी के चलते पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है.
Source link
PHOTOS: स्पेन में 50 साल बाद रिकाॅर्ड बर्फबारी, 5 मरे और सैकड़ों हुए घायल
- Advertisment -