पोको (Poco) ने मंगलवार को कन्फर्म कर दिया कि Poco X4 Pro 5G भारत में 28 मार्च को लॉन्च होगा। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी टिप्स्टर योगेश ब्रार ने इस अपकमिंग फोन के सारे स्पेसिफिकेन्स और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। ब्रार के अनुसार पोको का यह फोन 64MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ पंच-होल AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। कंपनी का यह फोन भारत में 8जीबी तक की LPDDR4X रैम और 128जीबी के UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन की मेमरी बढ़ाने के लिए कंपनी इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी देने वाली है। पोको का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें: लंबी वैलिडिटी वाले सबसे जबर्दस्त प्लान, डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेंगे कई अडिशनल बेनिफिट
फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का यह 5G फोन 7 5G बैंड्स को सपोर्ट करेगा। ओएस की जहां तक बात है तो इसमें कंपनी ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड MIUI 13 देने वाली है। फोन की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Realme का धमाकेदार ऑफर! 2 हजार रुपये सस्ते में खरीदें धांसू 5G फोन, जबर्दस्त हैं फीचर