Samsung Smart Upgrade Program: सैमसंग ने S-सीरीज़ के लिए स्मार्ट अपग्रेड ऑफर के ऐलान के बाद अपने प्रोग्राम को टीवी के लिए भी बढ़ा दिया है. इस प्रोग्राम से ग्राहक सैमसंग टीवी को ओरिजिनल कीमत का 70% देकर खरीद सकते हैं, और बाकी की पेमेंट एक साल बाद कर सकते हैं. सैमसंग (Samsung) ने नया ऑफर शुरू किया है, जिसका नाम ‘सैमसंग स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम’ है. सैमसंग ने अपग्रेड प्रोग्राम को शुरू करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की है.
स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम के तहत, ग्राहक फ्लिपकार्ट पर चुनिंदा सैमसंग टीवी को लिस्टेड प्राइज़ के 70 प्रतिशत भुगतान करके खरीद सकते हैं, और वे एक साल के बाद 30% का भुगतान करने या नए के लिए टीवी को एक्सचेंज करने का विकल्प चुन सकते हैं.
इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक Samsung Neo QLED, The Frame और Crystal UHD, जैसी कंपनी के प्रीमियम स्मार्ट टीवी को काफी आसानी से खरीद सकेंगे, क्योंकि इसके लिए उन्हें असल कीमत की 70% कीमत ही देनी होगी.
कितनी कीमत पर घर ला सकते हैं ये प्रीमियम TV
अगर आप इस प्रोग्राम के तहत Samsung Crystal 4K UHD TV खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 23,093 रुपये देने होंगे और बचे हुए 9,897 रुपये आप एक साल बाद चुका सकते हैं.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! एंड्रॉयड पर बिना टाइप किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज)
Samsung Frame 2021 Series QLED Ultra HD (4K) Smart TV को भी आप 38,493 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं, और बाकी के 16,497 रुपये 12 महीनों के बाद दे सकते हैं. इस Samsung Smart Upgrade Program के तहत 2022 में ही लॉन्च हुए Samsung Neo QLED TV भी शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Samsung, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 11:54 IST