Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
नई
दिल्ली,
19
मार्च।
भारतीय
लघु
उद्योग
विकास
बैंक
(SIDBI)
ने
ग्रेड
ए
पदों
पर
अधिकारियों
की
भर्ती
के
लिए
आवेदन
आमंत्रित
किये
हैं।
योग्य
उम्मीदवार
सिडबी
की
आधिकारिक
साइट
sidbi.in
पर
जाकर
सहायक
प्रबंधक
पदों
के
लिए
ऑनलाइन
आवेदन
कर
सकते
हैं।
पदों
पर
आवेदन
की
अंतिम
तारीख
24
मार्च
2022
है।
इस
भर्ती
प्रक्रिया
के
जरिए
100
पदों
पर
भर्ती
किया
जाएगा।

चयनित
उम्मीदवार
को
सिडबी
में
3
साल
की
अवधि
तक
काम
करने
होगा।
इसके
लिए
सिडबी
एक
बॉन्ड
पर
हस्ताक्षर
कराएगी।
तीन
साल
की
अवधि
से
पहले
सिडबी
छोड़ने
की
स्थिति
में
जुर्माने
के
तौर
पर
2
लाख
रुपए
का
भुगतान
करना
होगा।
पात्रता,
चयन
प्रक्रिया
और
अन्य
विवरणों
के
लिए
नीचे
पढ़ें।
आवश्यक
तिथियां
.
आवेदन
प्रक्रिया
शुरू
होने
की
तिथि
4
मार्च,
2022
.
आवेदन
करने
की
अंतिम
तिथि
24
मार्च
2022
.
ऑनलाइन
परीक्षा
की
तारीख
16
अप्रैल
2022
.
साक्षात्कार
के
लिए
संभावित
तिथि-
मई
2022
यह
भी
पढ़ें:
INDIA:
कोरोना
के
मामलों
में
गिरावट
जारी,
24
घंटों
में
मिले
2075
मरीज
और
3383
हुए
ठीक
पात्रता
शैक्षिक
योग्या
एवं
आयु
सीमा
मान्यता
प्राप्त
संस्थान
से
कानून
में
स्नातक
की
डिग्री,
या
इंजीनियरिंग
में
स्नातक
की
डिग्री
(अधिमानतः
सिविल
/
इलेक्ट्रिकल
/
मैकेनिकल)
या
किसी
भी
विषय
में
मास्टर
डिग्री
(अधिमानतः
वाणिज्य
/
अर्थशास्त्र
/
प्रबंधन
विषय
से)
वाले
उम्मीदवारों
को
प्राथमिकता
दी
जाएगी।
उम्मीदवार
की
आयु
सीमा
21
वर्ष
से
28
वर्ष
के
बीच
होनी
चाहिए।
चयन
प्रक्रिया
पद
के
लिए
चयन
प्रक्रिया
एक
ऑनलाइन
परीक्षा
के
माध्यम
से
होगी
जिसमें
वस्तुनिष्ठ
परीक्षा
के
साथ-साथ
व्यक्तिगत
साक्षात्कार
के
बाद
वर्णनात्मक
परीक्षा
शामिल
होगी।
परीक्षा
शुल्क
अन्य
श्रेणियों
के
लिए
आवेदन
शुल्क
925
रुपए
है
और
अनुसूचित
जाति/अनुसूचित
जनजाति/विकलांग
वर्ग
के
लिए
175
रुपए
है।
आवेदन
शुल्क
का
भुगतान
ऑनलाइन
माध्यम
से
करना
होगा।
English summary
SIDBI Recruitment for 100 Assistant Manager Posts, Read Full Details Here
Story first published: Saturday, March 19, 2022, 16:09 [IST]