Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान के साथ खुले. बुधवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्स 36.35 अंक चढ़कर 53,170.70 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 15,818.20 पर खुला. हालांकि कारोबार सत्र की शुरुआत के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई. इस सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़कर 53,425.88 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 15,868.45 पर देखा गया. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए.
डाओ जोंस 130 अंक गिरकर बंद हुआ
दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 130 अंक गिरकर बंद हुआ. नैस्डेक में 1.75 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है और यह निचले स्तर से सुधरकर 4 प्रतिशत की रिकवरी के साथ बंद हुआ. मंदी की चिंता के बीच अमेरिका में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. बॉन्ड यील्ड गिरने से आईटी स्टॉक्स में तेजी आई. यूरोपीय बाजार में 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
मंगलवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार 100 अंक से ज्यादा नीचे आ गया. मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 100.42 अंक टूटकर 53,134.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 631.16 प्वाइंट तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की आखिर में 24.50 अंक की गिरावट के साथ 15,810.85 अंक पर बंद हुआ.