
Tata Altroz Turbo आज हो सकती है लॉन्च.
टाटा Altroz Turbocharge में आपको SUV Nexon का 1.2लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कंपनी Altroz Turbocharge हैचबैक में इस इंजन में थोड़ा बदलाव कर सकती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 1:17 PM IST
Tata Altroz Turbo का इंटीरियर- कंपनी इस कार के लुक में कोई बदलाव नहीं कर रही. ये कार आपको मैजूदरा कार की तरह ही दिखाई देगी. लेकिन टाटा नई Altroz Turbocharge को कई कलर वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है. जो कि इस कार को पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बनाएगी. वहीं Tata Altroz Turbocharge के इंटीरियर में आपको थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं.’
Turbocharge your way in 2021#ComingSoon #TheGoldStandard #HappyNewYear2021 #HappyNewYear pic.twitter.com/LupgiX7ZtQ
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) December 31, 2020
Tata Altroz Turbo का इंजन- टाटा Altroz Turbocharge में आपको SUV Nexon का 1.2लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कंपनी Altroz Turbocharge हैचबैक में इस इंजन में थोड़ा बदलाव कर सकती है. जिससे ये इंजन 110hp की पावर 140Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक विकल्प भी मिल सकता है.
Turbocharge वेरिएंट की स्पीड-आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज़ iTurbo सिर्फ 13 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट में अतिरिक्त ड्राइविंग मोड़ भी मिलते हैं. इसमें सपोर्ट और सिटी मोड होंगे जो सिर्फ iTURBO वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध होंगे.
Tata Altroz Turbo की संभावित कीमत- कार के फीचर्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, Tata Altroz Turbo हैचबैक कारों के सेगमेंट में सबसे ज्यादा दमदार कार होगी. ऐसे में इस कार की संभावित कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है