
TRAI के इस नियम की वजह से डीऐक्टिवेट हो जाता है सिम कार्ड.
डीएक्टिवेट हुए सिम (SIM) को आप 15 दिनों के भीतर दोबारा रीएक्टिवेट (Reactive) करा सकते है. इसके लिए आपको 20 रुपये की मामूली फीस (Fees) अदा करनी होगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 18, 2020, 1:12 PM IST
लेकिन फिलहाल इस नियम के तहत बहुत से नंबर डीएक्टिवेट हो रहे है. क्योंकि ज्यादातर लोगों ने दो नंबर उपयोग के लिए रख रखे हैं. जिसमें से किसी एक नंबर का उपयोग यूजर सबसे ज्यादा करते है. जबकि दूसरा नंबर बिना यूज के डीएक्टिवेट हो जाता है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको डीएक्टिवेट हुए सिम को दोबारा रीएक्टिवेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
डीएक्टिवेट होने के बाद मिलता है 15 दिन का ग्रेस पीरियड- यदि आपका सिम डीएक्टिवेट हो गया है. तो आप इसे 15 दिनों के भीतर दोबारा रीएक्टिवेट करा सकते है. इसके लिए आपको 20 रुपये की मामूली फीस अदा करनी होगी. जिसके बाद आपका सिम दोबारा से रीएक्टिवेट हो जाएगा. वहीं यदि आप बीएसएनएल के यूजर है तो आपको अपना सिम रीएक्टिवेट कराने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. BSNL यूजर ऐसे करा सकते हैं रीएक्टिवेट अपना सिम- यदि आपके पास BSNL का सिम कार्ड है और वह डीएक्टिव हो गया है. तो आपको सबसे पहले BSNL कस्टमर केयर के जरिए रीएक्टिवेट करने की रिक्वेस्ट भेजनी होगी. इसके साथ ही आप पास के BSNL स्टोर जाकर रीएक्टिवेशन की रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते है. जिसके साथ आपको फोटो आईडी प्रूफ देना होगा. इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन कॉल आएगा और आपका नंबर रीऐक्टिवेट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Twitter ने पहले जैसा किया Retweet का तरीका, लोगों ने कमेंट कर जाहिर की खुशी
यदि आपका नंबर गलत CAF के चलते डिस्कनेक्ट हुआ है तब क्या करें- इसके लिए आपको CSC इंचार्ज से संपर्क करना होगा. जहां आपको वही नंबर पाने के लिए लिखित रिक्वेस्ट देनी होगी. इसके बाद BSNL एग्जीक्यूटिव आपकी डिटेल चेक करेगा. वहीं आपका नंबर यदि किसी और को अलॉट नहीं हुआ है. तो आपको वही नंबर पाने के लिए इंटरनल पोर्टल के जरिए IN Billing इंचार्ज में रिक्वेस्ट सबमिट करनी होगी. जो कुछ जरूरी वेरिफिकेशन के बाद आपको वही नंबर जारी कर देगा.