
नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर टाइगर का एक वीडियो जबर्दस्त वायरल है. इसमें रॉयल बंगाल टाइगर एक बोट से दहाड़ लगाते हुए पानी में लंबी छलांग लगाता नजर आ रहा है. इसे देखकर लोगों को हॉलिवुड की मूवी ‘लाइफ ऑफ पाई’ के सीन याद आ रहे हैं. इस फिल्म में एक लड़का खूंखार टाइगर के साथ एक ही बोट पर 227 दिन की समुद्री यात्रा करता है. बोट से छलांग लगाते टाइगर और फिर पानी में तैरते हुए किनारे पहुंचने के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
रॉयल बंगाल टाइगर का ये वीडियो भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान ने हाल ही में ट्विटर पर शेयर किया. दरअसल ये टाइगर को रेस्क्यू करके सुंदरबन के जंगलों के नजदीक पानी में छोड़ने का वीडियो है. इसे ट्वीट करते हुए परवीन ने लिखा, “बाघ ने लगाई जोरदार छलांग! सुंदरबन से बाघ को रेस्क्यू करने और छोड़ने का एक पुराना वीडियो.” वीडियो में देखा जा सकता है कि रॉयल बंगाल टाइगर एक बोट से दहाड़ लगाते हुए लंबी छलांग मारता है. उसके बाद पानी में थोड़ी देर तैरता हुआ आगे बढ़ता है और फिर किनारे पर पहुंचकर जंगल में गुम हो जाता है. यह पूरी घटना वीडियो में कैद है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
That tiger sized jump though. Old video of rescue & release of tiger from Sundarbans. pic.twitter.com/u6ls2NW7H3
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 17, 2022
17 अप्रैल को ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद से ही ये वीडियो वायरल है. इसे अब तक एक लाख 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 5300 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. 560 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. लोग इसकी तुलना हॉलिवुड मूवी लाइफ ऑफ पाई से करते हुए लिख रहे हैं कि यह मुझे उस फिल्म की याद दिलाता है. उसमें भी रिचर्ड पार्कर कभी मुड़कर नहीं देखता. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने लिखा कि कुछ ऐसा ही दृश्य 2010 में अनीश अंधेरिया ने अपने कैमरे में कैद किया था, जब एक टाइगर को सुंदरबन में छोड़ा जा रहा था. मैं उसे कभी नहीं भूल सकता.
बता दें कि लाइफ ऑफ पाई फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर आंग ली ने किया था. इस फिल्म को ऑस्कर में 11 नॉमिनेशन मिले थे. फिल्म में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के चार ऑस्कर जीते थे. इसके अलावा बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का गोल्डन ग्लोब और दो बाफ्टा अवॉर्ड भी इसने अपने नाम किए थे. इसमें नाव में टाइगर के साथ 227 दिन की लंबी समुद्री यात्रा करने वाले पाई पटेल की भूमिका दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज के स्टूडेंट सूरज शर्मा ने निभाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Most viral video, Sundarban, Tiger